हम प्यार करते हैं हमारी शादी करवा दो, दो युवतियों की ये बात सुन उड़े एसएसपी साहब के होश…यहां का है मामला

320
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24
बुलन्दशहर। एसएसपी साहब हम आपस में प्यार करती हैं, हमारी शादी करवा दो साहब। दो युवतियों की यह दर्द भरी गुहार सुनकर एसएसपी साहब के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को बुलवाकर दोनों युवतियों को उनके घर पहुंचवाया।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से। यहां देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली दो युवतियां शनिवार को एसएसपी आवास पहुंच गई। उन्होंने कप्तान को बताया कि वे दोनों अलग-अलग सम्प्रदाय से हैं। दोनों आपस में बहुत प्यार करती हैं और एक दूसरे के बिना जी नहीं सकती हैं जबकि घरवाले प्यार में दीवार बन रहे हैं इसलिए पुलिस सुरक्षा में उनकी शादी करवा दी जाए। युवतियों की ये बात सुनकर एसएसपी दंग रह गए। उन्होंने देहात कोतवाली पुलिस को बुलाकर दोनों युवतियों को भेज दिया। बाद में कोतवाली पुलिस ने युवतियों को समझा कर उनके परिजनों को बुलाया और घर भेज दिया। फिलहाल युवतियों की ये प्रेम कहानी सुर्खियों में रही।