रुद्रपुर: सिडकुल की फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं थमती नहीं दिख रही हैं। दो बड़ी फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं अभी चर्चा में थीं कि सोमवार को फिर एक फैक्ट्री धधक उठी। इस बार गत्ता बनाने वाली मीरा इंडस्ट्रीज में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है। इससे लाखों रुपये की मशीन, गत्ता समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है। दमकल के रक दर्जन वाहन घंटों से आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुटे हैं।
रुद्रपुर में सिडकुल स्थित सेक्टर चार में गत्ता बनाने वाली मीरा इंडस्ट्रीज के नाम से बड़ी फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में सोमवार की सुबह की शिफ्ट में कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी बीच करीब 10 बजे फैक्ट्री आग का गोला बन गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गत्तों से धुंआ उठता देख काम कर रहे कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी। इस पर फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने एमडी निखिल के साथ ही पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी। सूचना पर सीएफओ वंश बहादुर यादव के नेतृत्व में सिडकुल और रुद्रपुर फायर के पांच वाहन पहुंच गए। साथ ही सिडकुल की अलग अलग कंपनियों से भी फायर के तीन वाहन पहुंच गए। करीब एक दर्जन दमकल मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास हो रहा है। सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया कि आग से नुकसान होने की आशंका है। बताया कि आकंलन के बाद ही आग से हुए नुकसान का सही जानकारी मिल सकेगी।
पिछले दिनों दो फैक्ट्री में आग लग चुकी है, जिसमें एक कर्मचारी जिंदा जल गया था। बाद में उसका कंकाल मिला था।