Udhamsingh nagar news : बेटी ने पति संग मायके वालों को नींद की गोलियां खिला कर दिया ऐसा काम, पुलिस भी हैरान…

392
खबर शेयर करें -

 

सितारगंज : संवेदनाओं में भी इतनी गिरावट आ गई है कि लोग खून के रिश्तों को कलंकित करने से नहीं चूक रहे हैं। एक बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर मायके में माता-पिता को नींद गोलिया खिलाकर घर में रखी नगदी, जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। अब पीड़िता ने बेटी, दामाद समेत चार के खिलाफ पुलिस से करवाई की मांग की है।

नगर के वार्ड पांच निवासी कमला पत्नी सुरेश ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी राखी ने वर्ष 2019 में उसके भाई रामबहादुर के पुत्र जितेंद्र से विवाह कर लिया था। जिसके बाद उसकी बेटी मायके में रह रही थी। जबकि उसने कई बार बेटी को ससुराल जाकर रहने को बोला। आरोप लगाया कि 24 नवम्बर की शाम दामाद जितेंद्र कुमार उसके घर आया। रात को उनके खाने में राखी व जितेंद्र ने नींद का नशा मिला दिया। आरोप है कि इसके बाद जितेंद्र ने अलमारी में रखे 55 हजार रुपये, एक तोला सोने की झुमकी, एक तोला टाप्स, सोने की चेन, जेवरी चुरा ली। वहीं पीड़िता ने जब सुबह उठकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और दामाद, बेटी गायब थे। इसके बाद वह दामाद के घर गयी। उसने आरोपियों से जेवरात, रुपये मांगे तो उसकी बेटी, दामाद धमकी देने लगे। पीड़िता ने आराेप लगाया कि चोरी की घटना में दामाद, बेटी के साथ ही उसकी भाभी जशोदा, भाई रामबहादुर की साजिश है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।