न्यूज जंक्शन 24, बरेली। पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कई दिनों से प्रचार अभियान में जुटे थे। कई नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान वह किसी संक्रमित के संपर्क में आ गये। इस कारण वह भी कोरोना संक्रमित हो गये।

संक्रमित होने की जानकारी केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर की है। संपर्क में रहे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कोरोना नियमोॆ का पालन करने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री को किसी प्रकार के कोई सिमटम नहीं हैं।

Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











