केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित हुईं, बिहार चुनाव में हैं स्टार प्रचारक। पार्टी को यह लगा झटका

314
खबर शेयर करें -


न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। ऐसे समय में उनको कोरोना हुआ है जब बिहार विधानसभा चुनाव में वह स्टार प्रचारक के रूप में डटी हैं। सोमवार और मंगलवार को उन्होंने बिहार विधानसभा क्षेत्रों में कई जनसभाएं की हैं। उनके अचानक पॉजिटिव आने से भाजपा को झटका लगा है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जहां स्टार प्रचारकों को झोंक रखा है, वहीं कोरोना भी साथ साथ कदमताल कर रहा है। जैसे ही चुनावी बिगुल बजा और प्रचार शुरू हुआ कि बिहार के दिग्गज नेता सुशील मोदी को कोरोना हो गया।