लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले महीने से शुरू होने जा रहे यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टल सकती हैं। ऐसा पंचायत चुनाव के कारण होना बताया जा रहा है। बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से प्रस्तावित हैं।
दरअसल, चुनाव आयोग पंचायत चुनाव का नोटिफेकिश होली से पहले जारी कर सकता है। हाईकोर्ट ने पहले चार चरणों में 23 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था लेकिन अब फिर से सीटों के आरक्षण करने के बाद पूरा कार्यक्रम ही आगे खिसक गया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग 30 अप्रैल तक चुनाव संपन्न करा लेगा। जिसके नतीजे 3 या 4 मई 2021 तक आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए अनुमान है कि राज्य बोर्ड परीक्षाओं को आगे स्थगित किया जाए। राज्य के उप मुख्यमंत्री डा. दिनश शर्मा ने भी कहा कि पंचायत चुनावों के बाद ही उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम आयोजित कराए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें पंचायत चुनावों की मतगणना की तारीख के मुताबिक ही तय की जाएंगी।


Subscribe Our Channel











