Up crime news-इंटर पास तीन युवकों ने छह माह में एटीएम लूटकर कमा डाले 40 लाख रुपये, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

544
खबर शेयर करें -

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइम ब्रांच ने बैंकों से ठगी करने वाले अंतरार्ज्यीय एटीएम हैकर गिरोह को तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों की नकदी बरामद की।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच ने शनिवार को नौबस्ता चौराहे से एटीएम हैकर गिरोह के तीन बदमाशों को समय दबोच लिया जब वे शहर छोड़ने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में जालौन जिले के कालपी निवासी रवि कुमार, प्रमोद कुमार और नन्द किशोर शामिल हैं। सभी इंटर पास हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5,5०,००० रुपये नकद, अलग-अलग बैंकों के 2०6 एटीम कार्ड, जिनके खातों में 3-4 लाख रुपये बैलेंस है, बरामद किये। पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि वह छह माह से यह काम कर रहे थे। देहात और सूनसान स्थानों पर लगे एटीएम को वह निशाना बनाते थे। अब तक की जांच में अभियुक्तों द्वारा करीब 3०-4० लाख रुपये बैंकों से ठगी करने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।