उत्तर प्रदेश में विधायक जी ही लापता हो गईं, ढूढने में जुटी है पुलिस

249
खबर शेयर करें -

एनजेआर, मीरजापुर : उप्र में कभी विधायक की पिटाई हो जाती है तो अब विधायक गायब हो जा रहे हैं। नया मामला भदोही से विधायक विजय मिश्र की विधायक पत्नी के प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से लापता होने का आया है। यह सूचना विजय मिश्र के गनर ने पुलिस को दी है। इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

भदोही से विधायक विजय मिश्र की पत्नी रामलली मीरजापुर-सोनभद्र से एमएलसी हैं। गुरुवार शाम को प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से एमएलसी रामलली मिश्रा के गनर ईश्वर चंद ने मीरजापुर की पुलिस को सूचना दी कि एमएलसी रामलली लापता हो गई हैं। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सिंह ने गनर से कहा कि इसकी शिकायत वह जार्ज टाउन थाने में दर्ज करा दे। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह को दी। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। भदोही जिले के डीएम व एसपी को भी घटना के बारे में बता दिया गया है।