UP: स्कूलों को लेकर सरकार का बड़ा आदेश, इस दिन से खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल

241
# All schools in Haridwar and Rishikesh closed for a week
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। यूपी सरकर ने कोरोना के कारण बैंड पड़े स्कूलों को लेकर बाद आदेश जारी किया है। कोरोना वायरस के मामलों में आई कमी को देखते हुए योगी सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। सोमवार से उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों के खोले जाने का एलान हो गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि यूपी में सोमवार से सभी स्कूल खुलेंगे।

दरअसल, कोरोना के मामले भले ही कम हुए हों, मगर खतरा टला नहीं है। इसी वजह से स्कूलों में कक्षाओं का संचानल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। सभी छात्रों को मास्क पहनकर ही स्कूल आना होगा। साथ ही स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालन करना होगा। कोरोना मामलों के कारण यूपी में 6 फरवरी 2022 तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे।
सरकार कोरोना को लेकर अब भी काफी सतर्क है।

इन नियमों का पालन करना जरूरी
  • स्कूल में उचित साफ-सफाई और स्वच्छ माहौल बनाना।
  • बच्चों को उचित दूरी से बैठाना यानी बैठाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
  • स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
  • स्कूलों में फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।