US Nagar Big News : वन विभाग के आवासीय परिसर में सनसनीखेज घटना, ऐसे हालत में मिले खटीमा के वन दरोगा

599
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में तैनात वन दरोगा रामप्रसाद की संदिग्ध परिस्थिति मौत हो गई। वन विभाग के आवासीय परिसर में देर रात उनका शव उनके कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से ही वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

खटीमा वन रेंजर राजेंद्र मनराल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि खटीमा वन विभाग में कार्यरत वन दरोगा रामप्रसाद का शव उसके आवासीय कमरे में पड़ा हुआ है। इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित कर अपने उच्च अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी। वहीं, खटीमा एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने मीडिया को बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए खटीमा सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। साथ ही आस पड़ोस में रहने वाले वन कर्मियों से मामले में जानकारी ली जा रही है। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल पाएगा।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।