उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में एक युवक की चट्टान से गिरकर मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक युवक दीपक सिंह (32) जो एक सड़क निर्माण कंपनी में काम करता था, शनिवार शाम को घर लौटते समय संतुलन खो बैठा और चट्टान से गिरकर नदी में जा गिरा। हादसे की सूचना पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रविवार सुबह युवक का शव नदी से बाहर निकाला।
सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह धामी ने बताया कि दीपक सिंह राथी निवासी था और तीन बच्चों का पिता था। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत सीमा सुरक्षा बल और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया और हादसे की असल वजह जानने के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस घटना के बाद पवन सिंह धामी ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।



Subscribe Our Channel











