उत्तराखंडः उच्च शिक्षा में 55 नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 55 असिस्टेंट प्रोफेसरों को पहली तैनाती दे दी है। इसमें 29 असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी और 26 असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विषय से हैं। इन सभी को पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों के महाविद्यालयों में नियुक्त किया गया है। इस कदम से दूरदराज क्षेत्रों में स्थाई शिक्षकों की कमी दूर होगी और छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि प्रदेश में उच्च शिक्षा का स्तर और भी मजबूत हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि रसायन विज्ञान के 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों को पर्वतीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों के कारण उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में तैनाती दी गई है, और जैसे ही पद रिक्त होंगे, उन्हें पर्वतीय महाविद्यालयों में भेजा जाएगा।

इन नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों में हिन्दी विषय के लिए शिवानी कर्नाटक, पंकज पाण्डेय, सपना, ममता, प्रियंका यादव, चन्द्रकांत तिवारी, खेमकरण, सुमन, हरीश, चंचल गोस्वामी, चन्द्रावती जोशी, पूनम मियान, संजीता देवी, हेमंती, नीना शर्मा, रीता आर्य, रीतु, अंकित कुमार सिंह, प्रीती शाह, भारती नौटियाल, मीना, धर्मेन्द्र, जूली, भारती नौटियाल, भागीरथी राणा, नरेश लाल, मनोज कुमार आर्य और सूरज कुमार को विभिन्न पर्वतीय और दुर्गम महाविद्यालयों में तैनाती दी गई है।

वहीं रसायन विज्ञान में देवकी नंदन, पंकज कुमार, गरीश सिंह बिष्ट, संजय दत्त, जोगेन्द्र कुमार, वैशाली सिंह, लीलावती नित्वाल, महेश कुमार, किरण चौहान, पिंकी, कुलदीप सिंह, अंशु टम्टा, पूजा, गीता सैनी और नवीन चन्द्र को विभिन्न महाविद्यालयों में तैनाती मिली है।