उत्तराखंड निकाय चुनावः महिला सीट से पुरूष ने कर दिया नामांकन, निरस्त

13
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। पिथौरागढ़ जिले के छह निकायों में मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 44 नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है, जिसमें कई दावेदारों के नामांकन रद्द हो गए हैं।

बेड़ीनाग में सभासद पद के लिए दो दावेदारों का नामांकन इस वजह से रद्द हुआ कि उनके दो से अधिक बच्चे थे। वहीं, धारचूला में महिला सीट पर अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले पुरुष दावेदार और जाति प्रमाणपत्र न जमा करने वाली महिला दावेदार का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है।

गंगोलीहाट में भी अध्यक्ष पद के एक दावेदार का नामांकन निरस्त हुआ है। बुधवार को निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान धारचूला में चार नामांकन स्वीकृत किए गए, लेकिन महिला सीट पर दावेदारी करने वाले विरेंद्र सिंह और जाति प्रमाणपत्र न जमा करने वाली सरस्वती देवी का नामांकन रद्द किया गया। बेड़ीनाग में अध्यक्ष पद के लिए सभी सात नामांकन स्वीकृत हुए, जबकि सभासद पद के लिए 23 नामांकन पत्र स्वीकृत हुए और दो दावेदारों का नामांकन रद्द किया गया।

मुनस्यारी में अध्यक्ष पद के सभी छह और सभासद के 28 नामांकन स्वीकृत किए गए, जबकि गंगोलीहाट में अध्यक्ष पद के लिए सात नामांकनों में से छह स्वीकृत हुए और एक दावेदार हरगोविंद रावल का नामांकन रद्द हुआ।

डीडीहाट नगर पालिका में भी अध्यक्ष पद के लिए आठ नामांकनों में से एक दावेदार का नामांकन आयु कम होने के कारण रद्द कर दिया गया। पिथौरागढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए सभी 12 नामांकन पहले ही दिन स्वीकृत हो चुके थे, जबकि पार्षद पद के लिए 170 नामांकनों में से 52 की जांच के बाद एक दावेदार का नामांकन वैध ओबीसी प्रमाणपत्र न जमा करने पर अस्वीकृत किया गया।