उत्तराखंड: शासन ने इन अधिकारियों को सौंपा महत्वपूर्ण कार्य

14
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कुट्टू के आटे से फूड प्वाइजनिंग के मामलों के बाद शासन ने त्वरित कार्रवाई की है। इस घटना के बाद, राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज की सुविधा बढ़ाने और समन्वय बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लागू कर दी गई है।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन और महन्त इन्द्रेश अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इन अस्पतालों में इलाज की प्रक्रिया को बेहतर बनाने और मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रशासन ने जिम्मेदारी सुनिश्चित की है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, निम्नलिखित मजिस्ट्रेटों को विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया गया है:

  1. प्रत्युष सिंह, नगर मजिस्ट्रेट देहरादून – राजकीय दून मेडिकल कॉलेज

  2. कुमकुम जोशी, उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक सदर देहरादून – राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन

  3. हर गिरि, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर – महन्त इन्द्रेश अस्पताल