न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। उत्तराखंड में भी इसकी रफ्तार तेजी से फैल रही है। प्रदेश में फिलहाल 1140 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, प्रदेश की रिकवरी दर 94.96 प्रतिशत और संक्रमण दर 3.45 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमितों मामलों को देखते हुए देहरादून संक्रमण का हॉटस्पॉट बन रहा है। ये सब देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों के लिए नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 914 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 94, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 15, अल्मोड़ा और पौड़ी में दो-दो, चमोली व चंपावत में एक-एक, टिहरी में सात, ऊधमसिंह नगर में तीन व उत्तरकाशी में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं।
सरकार की गाइडलाइन यहां देखें

Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











