उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को किया पदोन्नत

133
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को पदोन्नति देते हुए प्रमुख सचिव स्तर पर पहुंचा दिया है। लंबे समय से यह चर्चा थी कि मीनाक्षी सुंदरम को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति दी जाएगी, और अब इस पर मुहर लगाते हुए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

आर मीनाक्षी सुंदरम 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए सामान्यत: 25 साल की सेवा पूरी करनी होती है, और मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपनी 25 साल की सेवा पूरी कर रहे हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने उन्हें सेवा अवधि में कुछ महीनों की छूट देते हुए यह प्रमोशन दिया है।

इस पदोन्नति के साथ अब राज्य सरकार में प्रमुख सचिव स्तर पर तीन अधिकारी हो गए हैं। सबसे सीनियर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु हैं, इसके बाद एल फ़ैनई प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं, और अब मीनाक्षी सुंदरम भी प्रमुख सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। वर्तमान में, मीनाक्षी सुंदरम राज्य सरकार में सचिव के रूप में आवास और ऊर्जा विभाग का कार्य देख रहे हैं।