उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह कोटद्वार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, और फिर खुद को भी जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के शरीर पर धारदार हथियार के घाव के निशान मिले हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि उसने आत्महत्या की कोशिश की थी। गंभीर रूप से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दर्दनाक घटना के बाद दंपति के छोटे-छोटे बच्चे, जिनकी उम्र नौ और सात साल है, बेहद सदमे में हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
Sorry, there was a YouTube error.