उत्तराखंड ने बनाया इतिहास, पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली शपथ

407
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। राज्य के विधानसभा के अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया आज संपन्न हो गई। इसके साथ ही उत्तराखंड में आज नया इतिहास रचा गया है। कोटद्वार के बीजेपी विधायक ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष चुन ली गई हैं। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूड़ी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।

ऋतु खंडूड़ी निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुनी गई हैं। विपक्षी दलों की ओर से इस पद के लिए किसी उम्मीदवार को नहीं खड़ा किया गया था, जिसके कारण शनिवार को ऋतु खंडूड़ी को प्रदेश की पहली महिला स्पीकर चुन लिया गया।

उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से विधानसभा अध्यक्ष के पद पर पुरुष ही काबिज रहे हैं। लिहाजा, उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जब किसी महिला को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र भी 29 मार्च से शुरू हो रहा है, जो तीन दिनों तक यानी 31 मार्च तक चलेगा।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।