Uttarakhand: लैंडस्लाइड में बाल-बाल बचे यात्री, सामने भरभरा कर गिरा पहाड़, दो हजार यात्री फंसे

208
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश के चलते लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। इससे हजारों यात्री रास्ते में फंस गए हैं। सुनगर व गंगनानी में करीब दो हजार तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। प्रशासन के मुताबिक, भारी वर्षा के बीच तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

बुधवार देर शाम गौरीकुंड हाईवे पर फाटा से दो किमी आगे तरसाली गांव के पास पहाड़ी से मलबा एवं बोल्डर आ गया था। इसमें हादसे यात्री बाल-बाल बचे। वहीं, मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा गया। आज गुरुवार को भी मार्ग नहीं खुला है। एनएच लोनिवि की जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी है।

इस दौरान तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। लगातार हो रही बारिश से मलबा साफ करने में भी दिक्कतें आ रहे है। वहीं जिला मुख्यालय समेत पूरे जनपद में लगातार हो रही बारिश से ठंड महसूस होने लगी है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।