न्यूज़ जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड के 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल को लेकर शिक्षा महकमे ने नया आदेश जारी किया है।विभाग ने कहा की कोरोना के कारण बंद चल रहे 10वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल 31 जनवरी से खुल जाएंगे। छात्रों को ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल आना होगा। हालांकि 9वीं कक्षा तक के छात्रों के स्कूल अभी बंद रहेंगे। इन कक्षाओं के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के लिए इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से अलग से जल्द जारी किये जाएंगे।आदेश में कहा गया है कि राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र और पहली से 9वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इन स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।