देहरादून : हेलीकॉप्टर क्रैश होने से CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत से उत्तराखंड स्तब्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन को राज्य की अपूर्णीय क्षति बताया है और तीन दिन के लिए राजकीय शोक घोषित किया है।
बिपिन रावत देश के पहले CDS थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी काबलियत का लोहा मानते थे। वह ऐसे अवसर रहे जिन्होंने तीन सेनाओं के बीच सामंजस्य बनाकर नया उदाहरण पेश किया। अचानक उनके निधन से देश मे शोक की लहर दौड़ गई। बिपिन रावत पत्नी मधुलिका रावत के साथ हेलीकॉप्टर में थे। 14 सवार लोगों में 13 की मौत हो चुकी है, एक का उपचार चल रहा है।
इधर, पूरा उत्तराखंड स्तब्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन को राज्य की अपूर्णीय क्षति बताया है। साथ ही तीन दिन 9 से 11 दिसंबर तक राजकीय शोक की घोषणा की है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











