उत्तराखंडः एसएसपी ने दरोगाओं को किया इधर-उधर

103
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यकुशलता और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से हरिद्वार जिले एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने देर रात पुलिस विभाग में अहम फेरबदल करते हुए दो उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं।

स्थानान्तरण के क्रम में उ.नि. ना.पु. विनय मोहन द्विवेदी को थाना खानपुर से थाना कनखल भेजा गया, वहीं उ.नि. ना.पु. बबलू चौहान को थाना खानपुर से कोतवाली मंगलौर भेजा गया।

साथ ही, एसएसपी द्वारा उ.नि. ना.पु. उपेन्द्र सिंह का तबादला निरस्त कर दिया गया है।