उत्तराखंड- इस जिले में एसएसपी ने किए कई दरोगाओं के स्थानांतरण

26
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के उद्देश्य से देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने 10 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

एसएसपी ने कई चौकियों के प्रभारियों को बदला है। जिन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।

नई नियुक्तियां इस प्रकार हैं:

अमन चढ़डा – चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर, फिल्ड यूनिट शाखा, पुलिस कार्यालय
विकसित पंवार – चौकी प्रभारी जाखन, थाना राजपुर, चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर

आशीष कुमार – चौकी प्रभारी लक्खीबाग, कोतवाली नगर, प्रभारी फिल्ड यूनिट शाखा, पुलिस कार्यालय
आशीष रावत – चौकी प्रभारी लक्खीबाग, कोतवाली नगर, एसआईटी/एसआईएस शाखा, पुलिस कार्यालय
अर्जुन गुसाईं – चौकी प्रभारी जाखन, थाना राजपुर, चुनाव सैल, पुलिस कार्यालय

अरविन्द पंवार – चौकी प्रभारी आशारोड़ी, थाना क्लेमनटाउन, एसआईटी/एसआईएस शाखा, पुलिस कार्यालय
शोयब अली – चौकी प्रभारी आईटी पार्क, थाना राजपुर, चौकी प्रभारी आशारोड़ी, थाना क्लेमनटाउन
दीपक द्विवेदी – चौकी प्रभारी आईटी पार्क, थाना राजपुर, चौकी प्रभारी आराघर, कोतवाली डालनवाला

सुनील नेगी – चौकी प्रभारी जोगीवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, थाना बसंतविहार
सतवीर भंडारी – चौकी प्रभारी आराघर, कोतवाली डालनवाला, चौकी प्रभारी जोगीवाला, थाना नेहरू कॉलोनी

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]