उत्तराखंडः कांग्रेस की नई रणनीति, इन नेताओं को सौंपा समन्वय का दायित्व

9
#existence of Uttarakhand Congress in Parliament
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी संगठनात्मक मजबूती की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक समन्वय समिति का गठन किया है। इस समिति का उद्देश्य पर्यवेक्षकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना और उनके आवास, परिवहन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि इस समन्वय समिति में वरिष्ठ नेता और विधायक सुमित हृदयेश, विधायक लखपत बुटोला, प्रदेश महामंत्री (संगठन) विजय सारस्वत और जिला अध्यक्ष (परवादून) मोहित उनियाल को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य के सभी जनपदों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो संगठन के पुनर्गठन और मजबूती पर काम कर रहे हैं। यह समन्वय समिति पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर विभिन्न जिलों में बैठकों और दौरे की योजनाओं को क्रियान्वित करेगी।

सूचनार्थ, इस आदेश की प्रतिलिपि कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सह प्रभारी परगट सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, सभी पर्यवेक्षकों और समिति के सदस्यों को भेज दी गई है।