उत्तराखंड : शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, सरकार कर रही यह विचार

187
खबर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में नया शैक्षिक सत्र जुलाई की जगह 15 अप्रैल से शुरू हाे सकता है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस संबंध में विभाग को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फीस एक्ट को नए सत्र से लागू किया जाएगा। इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा। शिक्षा सचिव को जिलाधिकारियों से सुझाव लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू किया जाना चाहिए। मंत्री के निर्देशों के बाद विभाग गृह परीक्षाओं को लेकर मौजूदा नीति बदल सकता है। वर्तमान में ये परीक्षाएं अप्रैल से मई में कराने के आदेश शासन जारी कर चुका है। ऐसे में नया सत्र जुलाई में शुरू होगा, मगर मंत्री के निर्देश पर सत्र की अवधि अगर बदलती है तो गृह परीक्षाओं की जगह आंतरिक मूल्यांकन के अाधार पर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश देने की कवायद की जा सकती है।