उत्तराखंड मौसम- अगले ‌पांच दिन भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट

133
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अगले पांच दिन बारिश के आसार हैं। सात अगस्त के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले पांच दिन उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा रह सकता है। सात अगस्त से कई जिलों में बारिश बढ़ सकती है।

रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और यूएसनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमक सकती है। इसके अलावा तीव्र से तीव्र दौर बारिश के हो सकते हैं।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह तटीय इलाकों और नदियों के पास नहीं जाएं।