उत्तराखंड में मानसून अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि राज्य में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश, तेज़ हवाएं और आकाशीय बिजली का खतरा बना रहेगा। 5 सितंबर 2025 से लेकर 9 सितंबर तक कई जिलों में खराब मौसम की स्थिति बनी रह सकती है।
उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि कुछ जिलों — खासतौर पर देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल — में तेज़ बारिश के साथ गरज-चमक और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। IMD ने लोगों को बेहद सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।
इस बार मानसून ने राज्य में अपना पूरा असर दिखाया है। अगस्त 2025 में 84.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य 73.4 मिमी से कहीं अधिक है।
2 सितंबर को उत्तराखंड के कई हिस्सों में 12 से 20 सेमी तक बारिश हुई, जिससे हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे।
IMD का कहना है कि मॉनसून की वापसी के संकेत फिलहाल नहीं दिख रहे। राज्य में 9 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के दौर, गरज-चमक और तेज़ हवाएं जारी रह सकती हैं।
स्थानीय प्रशासन ने भी जनता से सावधानी बरतने की अपील की है। खासतौर पर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, नदी-नालों और तेज़ बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।



Subscribe Our Channel











