Uttrakhand Board :खत्म हुआ इंतजार, इस दिन आएगा बोर्ड परीक्षा का परिणाम, एक साथ जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

247
# UP Board High school result released
खबर शेयर करें -

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड का रिजज्ट 31 जुलाई को आएगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद इस बार 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक ही दिन घोषित कर रहा है। अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस रिजल्ट की बड़ी बात ये होगी कि इस बार कोई भी छात्र फेल नहीं होगा।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। 31जुलाई को 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा। कोरोना के कारण इस बार रिजल्ट दो दिन देरी से जारी किया जा रहा है। पिछले साल रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया गया था।

22 मार्च से शुरू होनी थी परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पहले चार से 22 मार्च के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण दोनों ही परीक्षाएं रद कर दी गई थीं। इसके बाद शासन ने निर्णय लिया था कि उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। इस बार 12वीं में 1,18,130 छात्रों ने रेग्युलर और 4,068 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था। 10वीं में 1,45,687 छात्रों ने रेग्युलर और 2,663 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था। 9वीं के परीक्षा परिणाम के आधार 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। वहीं 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  एक अगस्त से खुलेंगे स्कूल, राज्य कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री धामी ने लगाई इन महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर। पढ़िये…

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का यह कैसा चुनावी मैनेजमेंट, हरीश और प्रीतम के समर्थकों में जमकर चले लात घूंसे। फिर हुआ ऐसा

ऐसे तैयार हो रहा 10वीं का रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए फरीक्षाफल 500 अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा। जिन विषयों के 100 अंक लिखित परीक्षा के लिए तय हैं  उन छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 वीं की परीक्षा में से 75 अंक या 10 वीं की मासिक, अर्द्धवार्षिक, प्री बोर्ड या अन्य परीक्षा में से 25 अंक दिए जाएंगे। जबकि जिन विषयों में लिखित परीक्षा में 80 अंक तय हैं उसमें 9 वीं की परीक्षा में से 60 अंक एवं 10 वी की मासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षा में से 20 अंक दिए जाएंगे।

12वी का रिजल्ट ऐसे तैयार 

जिन विषयो में 100 अंक लिखित परीक्षा के लिए तय हैं। उसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में से 50 अंक, 11 की वार्षिक परीक्षा में से 40 अंक एवं 12 वीं की मासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षा में से 10 अंक दिए जाएंगे। जबकि जिन विषयों में 80 अंकों की लिखित परीक्षा है उसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में से 40 अंक, 11 वीं की वार्षिक परीक्षा में से 32 अंक एवं 12 वीं की मासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षा में से 8 अंक दिए जाएंगे।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।