Vaccination : उत्तराखंड में वैक्सीनेशन तेज, राज्य को 1.20 लाख खुराक और मिली, इस उम्र वाले उठाएं फायदा

178
खबर शेयर करें -

 

देहरादून: उत्तराखंड में ठप पड़े वैक्सीनेशन का काम अब तेज हो गया है। वैक्सीन की 1.20 लाख खुराक और मिल गई हैैं। वैक्सीन की यह नई खेप मंगलवार को दून पहुंच गई। वहीं, दो लाख खुराक सोमवार को भी मिली थीं। ऐसे में राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों का टीकाकरण फिर रफ्तार पकडऩे लगा है। यह अलग बात है कि कई पहाड़ी जिलों में खराब मौसम व अन्य वजह से वैक्सीन नहीं पहुंच पाई है। जिस कारण वहां जन सामान्य को टीकाकरण से वंचित होना पड़ रहा है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप ङ्क्षसह मर्तोलिया ने बताया कि पिछले दो दिन में राज्य को वैक्सीन की 3.20 लाख खुराक मिल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के सुदरवर्ती इलाकों में वैक्सीन मंगलवार शाम तक पहुंची। ऐसे में वहां बुधवार से टीकाकरण पूर्व की भांति संचालित होगा। उन्होंने बताया राज्य के पास अभी पर्याप्त वैक्सीन है। जिससे अगले कुछ वक्त तक टीकाकरण अभियान में किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी। बता दें कि राज्य में हर दिन औसतन 40-50 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिन से वैक्सीन का स्टॉक सीमित होने से टीकाकरण धीमा हो गया था। टीकाकरण का आंकड़ा छह से आठ हजार के बीच सिमटकर रह गया था।