अध्यात्म का केंद्र वाराणसी अब बनेगा मनाेरंजन का केंद्र, हांगकांग की तरह डिज्नीलैंड तैयार करने की हाे रही कवायद

164
खबर शेयर करें -

लखनऊ। यूपी में विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी है। इसके जरिए अध्यात्म के लिए काशी आने वाले पर्यटकों को अब मनोरंजन के लिए बुलाने की योजना तैयार की जा रही है। वाराणसी में हांगकांग की तरह डिज्नीलैंड तैयार करने की कवायद की जा रही है। में प्रतिदिन औसतन पांच लाख लोग पहुंचते हैं। ऐसे में दुनिया भर के पर्यटकों को वाराणसी से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इस बड़ी परियोजना पर प्रदेश और केंद्र सरकार के अधिकारी भी मंथन कर रहे हैं।

फिलहाल गंगा घाट, सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले पर्यटकों को खासा पसंद आते हैं। अब वाराणसी के पिंडरा में डिज्नीलैंड के साथ ही सांस्कृतिक केंद्र और भोजपुरी फिल्म के लिए सुविधाएं विकसित करने की योजना पर विमर्श जारी है। डिज्नीलैंड के लिए कई बड़ी एजेंसियों से संपर्क किया गया है। हांगकांग के डिज्नीलैंड में रोजाना औसतन पांच लाख लोग पहुंचते हैं। ऐसे में वाराणसी में भी डिज्नीलैंड तैयार कर यहां भी बड़ी संख्या में पर्यटकों को बुलाने की कवायद की जा रही है। यही नहीं, नागापुर में प्रदेश सरकार की ओर से सांस्कृतिक केंद्र और फिल्म सिटी निर्माण का भी प्रस्ताव दिया जा चुका है। नागापुर में 238 एकड़ जमीन भी पर्यटन विभाग की ओर से अधिगृहीत की गई है। इस जमीन के उपयोग के लिए शासन स्तर पर विमर्श किया जा रहा है। इसमें पार्क, शहर के विभिन्न धरोहर और पारंपरिक उत्सवों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संस्कृति विभाग से भी सुझाव मांगा गया है। प्रदेश सरकार ने बजट में 180 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।