कश्मीरी शॉल विक्रेता से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के काशीपुर में कश्मीरी शॉल विक्रेता बिलाल अहमद गनी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले की शिकायत बिलाल ने 25 दिसंबर को काशीपुर कोतवाली में दी थी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर FIR दर्ज की और उन्हें पुलिस हिरासत में लिया। साथ ही, संभावित सांप्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए सोशल मीडिया से वीडियो हटाने के निर्देश भी जारी किए गए।

वीडियो में कुछ युवकों द्वारा बिलाल से अभद्रता और दुर्व्यवहार किया गया था। घटना 22 दिसंबर की पाई गई। FIR में धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 304, 62, 292 एवं 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा, “जनपद में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने आम जनता से अफवाहों और भड़काऊ सामग्री से बचने की अपील भी की।

इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद ने उत्तराखंड और हिमाचल के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कश्मीरियों की सुरक्षा की मांग उठाई थी। बिलाल अहमद गनी, 28 वर्षीय कुपवाड़ा निवासी, लंबे समय से उत्तराखंड में शॉल विक्रेता का काम कर रहे हैं।