उत्तराखंड में मौसम लगातार चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए चेतावनी जारी करते हुए खासतौर पर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का खतरा बताया है। मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में बिजली चमकने और तेज़ गरज के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 25 अगस्त को भी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
प्रदेश के कई हिस्सों में 27 अगस्त तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इस कारण लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
Sorry, there was a YouTube error.