दुर्गा पूजा जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी

68
खबर शेयर करें -

दुर्गा पूजा जुलूस पर पथराव के बाद उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार रात भड़की हिंसा सोमवार को इतनी बढ़ गई कि पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई। इस स्थिति को देखते हुए लखनऊ से एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ एस हेलीकॉप्टर से जिले का दौरा करने पहुंचे हैं, जबकि गोरखपुर के एडीजी और देवी पाटन मंडल के आईजी समेत अन्य आलाधिकारियों की टीम भी बहराइच पहुंच गई है। ये अधिकारी हिंसा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।

हिंसा की शुरुआत महराजगंज बाजार से हुई, जो जल्द ही पूरे जिले में फैल गई। लगभग सभी बाजारें बंद हो गई हैं और स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिले के अधिकांश कस्बों में इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई है। प्रदर्शनकारी हाथ में लाठी, डंडे और अन्य हथियार लेकर जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं, और उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

प्रारंभिक पुलिस बल अब कम पड़ने लगा है, जिसके चलते प्रदेश मुख्यालय से अतिरिक्त पीएस बल भेजा गया है। महराजगंज, महसी, बड़नापुर, भगवानपुर और रमपुरवा जैसे दर्जनों इलाके हिंसा से प्रभावित हैं, और ग्रामीण इलाकों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है।

पुलिस ने बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन इसके जवाब में भारी पथराव शुरू हो गया, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि अधिकारियों ने सड़क मार्ग से प्रभावित क्षेत्रों में जाने को भी उचित नहीं समझा।

बहराइच की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि आसपास के जिलों पर भी हिंसा का असर न पड़े। प्रशासन इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।