मौसम अलर्ट- कुमाऊं में इस दिन भारी बारिश की चेतावनी

82
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो कुमाऊं के सभी जिलों में झोंकेदार हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कुमाऊं नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में 29 जून तक वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने तथा कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं तथा नैनीताल सहित चंपावत बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात की संभावनाओं को देखते हुए येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश बागेश्वर जनपद में 28 और 29 जून को संभावित मौसम पूर्वानुमान में बताई जा रही है। जबकि नैनीताल जिले में 26 जून को कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने 27 जून को भारी बरसात, 28 जून को भी वर्ष के तेज से अती तेज दौर होने और हीं-कहीं झोंकेदार हवाएं तथा 29 जून को एक बार फिर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात तथा गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है।

साथ ही उधम सिंह नगर में भी वर्षा के तेज दौर को लेकर 29 जून तक मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करी है। मौसम विभाग का कहना है कि चंपावत में भी कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली तथा वर्षा के तेज दौर 29 जून तक देखे जा रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी यही स्थिति बनती हुई दिख रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि 29 जून तक झोंकेदार हवाएं चलने से तथा गरजन के साथ आकाशीय बिजली और वर्षा के तेज दौर, भारी से बहुत भारी बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिससे कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है भूस्खलन और चट्टान गिरने से राजमार्ग अबरोध हो सकते हैं। झोंकेदार हवाओं से मकान को नुकसान हो सकता है तथा निचले स्तर पर नदी नाले ऊफान पर आ सकते हैं इसको लेकर बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत मौसम विभाग ने जताई है।