आज से बदल रहा मौसम, मौसम विभाग ने की सावधान रहने की अपील

492
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी । उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर बदल रहा है। बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहसे से ठंड बढ़ गई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की अनुमान लगाया है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर तक यह स्थिति रहने की संभावना है। दो से तीन दिसंबर के दौरान कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश व कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश तक हो सकती है। साढ़े तीन हजार मीटर व उससे ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात होने का पूर्वानुमान भी है।

डा. आके सिंह ने बताया कि अंडमान सागर के मध्य भाग के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। दो दिसंबर तक इसके पश्चिम व उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। इसकी वजह से उत्तर भारत में बारिश व हिमपात की संभावना बन रही है।