बदल सकता है उत्तराखंड का मौसम, पहाड़ों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में गुरुवार रात से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 22 जनवरी की रात से प्रदेश के कई क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी की रात और 23 जनवरी को 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होगी। इसके साथ ही कुछ जिलों में बिजली कड़कने, तेज़ हवाओं और आंधी की संभावना भी है। 24 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी।

विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तराखंड में 22 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती हवाओं को जन्म देगा। इसके साथ ही अरब सागर से निचले स्तर पर भारी नमी का प्रवाह उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंचेगा, जिससे राज्य में भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान की आशंका बढ़ जाएगी।

सबसे अधिक सक्रियता 23 जनवरी को देखने को मिलेगी। खासकर पहाड़ी जिलों चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों जैसे देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान आने की संभावना है।

मौसम विभाग ने राज्य सरकार को स्नो क्लीयरेंस मशीन तैनात करने की सलाह दी है और पहाड़ी जिलों में आवागमन करने वाले लोगों को विशेष सतर्क रहने के लिए कहा है।

इस मौसम प्रणाली के चलते किसानों और पर्यटकों के लिए भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी न होने से फसलों और पर्यटन पर असर पड़ा था, अब मौसम विभाग के अनुसार आगामी बारिश और बर्फबारी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।