उत्तराखंड में मौसम ने लिया मोड़, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी

28
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शनिवार को प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदला है, जिसके चलते उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। चकराता, औली और यमुनोत्री जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजे बर्फबारी के बाद ठंडी हवाओं ने एक बार फिर से सर्दी का अहसास दिला दिया है। मौसम में यह बदलाव प्रदेशवासियों के लिए ठंड का एहसास लेकर आया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, जो अब सटीक साबित हो रही है।

आज सुबह से ही बदला हुआ मौसम लोगों को ठंडी हवाओं का अहसास करा रहा है। यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से जूझना पड़ रहा है।

इस बदलाव के कारण उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है, और कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। ऐसे में सर्दी के मौसम की वापसी ने लोगों को राहत देने के बजाय ठंड से सिहरन महसूस कराई।