मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी आंख की दूसरी बार सर्जरी कराई है। पिछले महीने ही उन्होंने एक आंख का ऑपरेशन कराया था, अब दूसरी आंख की भी सर्जरी कराई है। सर्जरी कराने के बाद उन्होंने ट्वीट किया है और कहा है कि यह उनके लिए जिंदगी बदलने वाला अनुभव है। उन्होंने लिखा है, ‘..और दूसरी बार सफल रही..तेजी से ठीक हो रहा.. सब कुछ अच्छा है.. आधुनिक चिकित्सा पद्धति का चमत्कार और डा. एचएम के हाथों की निपुणता.. जिंदगी बदलने वाला अनुभव.. अब आप वह देख सकते हैं, जो पहले नहीं देखा था.. निश्चय ही एक आश्चर्यजनक दुनिया।’
फरवरी में पहली आंख की सर्जरी के बाद अमिताभ ने बताया था कि सर्जरी के बाद ठीक होने की गति धीमी और मुश्किल है। तभी उन्होंने दूसरी आंख की भी सर्जरी कराने के संकेत दिए थे, जो कल उन्होंने करा ली। अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
Sorry, there was a YouTube error.