हल्द्वानी में एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। परिजनों ने उसे शराब पीने पर टोका था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रतनपुर चकलुवा निवासी 21 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रमेश चंद्र दारू पीने का आदी था। बताया जाता है कि रविवार की रात भी वह दारू पीकर घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे टोक दिया। खाना खाने के बाद अजय कमरे में सोने चला गया।
जिसके बाद उसने पंखे के कुंडे से लटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उनमें कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे नीचे उतार हल्द्वानी लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Sorry, there was a YouTube error.