अहमदाबाद : सूरत में भाजपा विधायक वीडी झालावाडिया कोविड केयर सेंटर में मरीज की ड्रिप में इंजेक्शन लगाते नजर आए। इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद विधायक ने माफी मांगते हुए कहा कि वह सेवा कर रहे हैं। किसी तरह का विवाद पैदा नहीं करना चाहते। झालावाडिया महज पांचवीं पास हैं।
सूरत के कामरेज से विधायक झालावाडिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज की ग्लूकोज की बोतल में इंजेक्शन लगा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ वहां चिकित्सक और नर्स भी मौजूद हैं। विवाद बढ़ा तो विधायक ने माफी मांगते हुए कहा कि वह 40 दिन से केयर सेंटर चला रहे हैं तथा यहां अभी तक 200 लोगों का उपचार हो चुका है। उन्होंने कहा कि वह कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को पांचवीं पास नेताओं की सेवाएं लेनी चाहिए। गौरतलब है कि नवंबर 2020 में भी झालावाडिया अपने पौत्र के जन्मदिन पर कोरोना महामारी प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे। उनके पुत्र शरद भी दो साल पहले धमकी के दो मामलों में सुॢखयां बटोर चुके हैं।


Subscribe Our Channel











