न्यूज जंक्शन 24, चम्पावत।
लोहाघाट पाटी विकास खंड के एक गांव की युवती ने फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर अपने ही गांव की युवती के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट प्रसारित कर दी। बताते हैं कि दोनों युवतियां सहेली हैं, और झगड़ा होने से एक युवती ने ऊनी ही सहेली के खिलाफ घिनौनी साजिश कर डाली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने इसका पर्दाफाश कर दिया।
थानाध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि मैरोली गांव निवासी निशा पुत्री हीरा सिंह लड़वाल ने पाटी थाने में सौपी तहरीर में आरोप लगाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसकी फोटो का प्रयोग कर सोशल मीडिया में उसके खिलाफ अनर्गल पोस्ट वायरल की हैं। पुलिस की साइबर सैल ने इस पर कार्रवाई करते हुए फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाले की पहचान के लिए पत्राचार किया। साइबर सैल चम्पावत की जॉच में निशा की फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाले की पहचान संजना पुत्री नवीन सिंह लडवाल निवासी मैरोली के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को संजना एवं उसके परिजनों को पाटी थाने में पूछताछ की गई तो निशा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि दोनों एक ही गांव की रहने वाली हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने निशा की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर तथा उसकी फोटो डालकर उसके विरूद्ध सोशल मीडिया के माध्यम से अपमानजनक पोस्ट प्रसारित की। इसके बाद साइबर सैल चम्पावत एवं थाना पाटी पुलिस द्वारा अरोपिता संजना की काउसलिंग की। उसने लिखित माफीनामा देने तथा भविष्य में दुबारा ऐसा अपराध न करने का आश्वासन देने के बाद उसका धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान करने के बाद छोड़ दिया गया।