न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट हासिल करने को लेकर मारामारी जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में पूरी उम्मीद बांधकर जुटे कई दावेदारों के टिकट न मिलने पर आंसु तक निकल आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीतापुर में सामने आया है। यहां की सिधौली विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सपा नेता मनीष रावत (EX Mla Manish Rawat) का टिकट क्या कटा, वे इतने आहत हुए कि अपने आंसू नहीं रोक पाए।
सीतापुर में सिधौली विधानसभा से पूर्व विधायक मनीष रावत (EX Mla Manish Rawat) को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन सपा ने उनका टिकट काट दिया। इससे वे इतने दुखी हुए कि जनता के बीच जाकर रो पड़े। और रोते-रोते हुए कहा कि पैसा जीत गया और सिधौली की जनता की मेहनत हार गई।
कौन है मनीष रावत
मनीष रावत (EX Mla Manish Rawat) पूर्व सांसद सुशीला सरोज के दामाद हैं। सपा ने सुशीला सरोज को मोहनलालगंज से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सपा ने हाथी का साथ छोड़कर साइकिल पर सवारी करने वाले डॉक्टर हरगोविंद भार्गव को सिधौली विधानसभा से सपा का प्रत्याशी बनाया है।
यही कारण है कि जब मनीष (EX Mla Manish Rawat) को सूचना मिली की हरगोविंद भार्गव को सपा ने प्रत्याशी बनाया है तो उनका दर्द छलक उठा। जनता भी उनके कंधे से कंधा मिलाती दिखाई दी। समर्थकों ने तो यहां तक कह दिया कि वह सपा छोड़कर किसी दूसरी पार्टी से टिकट हासिल कर लें, क्योंकि सिधौली की जनता भी चाह रही थी कि मनीष को ही यहां से टिकट दिया जाए।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।