WHO का अलर्ट- ओमिक्रॉन से ज्यादा संक्रामक और जानलेवा होगा अगला वैरिएंट, तुरंत उठाना होगा ये कदम

436
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने नई चेतावनी जारी की है। WHO ने कहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट आखिरी नहीं है। इसके अन्य वैरिएंट भी सामने आ सकते हैं जो पहले की तुलना में अधिक संक्रामक और जानलेवा भी हो सकता है। दुनियाभर में अभी ओमिक्रॉन के ही चार स्वरूप संक्रमण फैला रहे हैं। इन पर नजदीकी निगाह रखी जा रही है। देखा जा रहा है कि ये किस-किस तरह से अपना रूप बदल रहे हैं या आगे बदलने की कोशिश करते हैं।

WHO की तकनीकी विशेषज्ञ डॉक्टर मारिया वेन केरखोव ने यह चेतावनी दी है। मीडिया से बातचीत में मारिया ने कहा, ‘हमें वायरस के बारे में काफी जानकारियां हैं, लेकिन सब कुछ पता नहीं है। जैसा कि हमने अब तक देखा है, हर नया वैरिएंट अपने साथ कुछ न कुछ नई चीजें, नए लक्षण, नई खासियतें लेकर आ रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए सभी वैरिएंट में ओमिक्रॉन सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। इससे मरीज गंभीर बीमार तो नहीं पड़ रहा है लेकिन इसके स्पाइक प्रोटीन में 30 से ज्यादा म्यूटेशन हैं। इससे यह वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को भी चकमा दे रहा है। इसीलिए इस बात की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती कि कोरोना कमजोर हो रहा है और भविष्य में अब इसमें किसी तरह का कोई नया बदलाव नहीं आएगा।’

डॉ. मारिया ने ये भी कहा कि ओमिक्रॉन कोरोना वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को चकमा जरूर दे रहा है, लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि वैक्सीन की वजह से ही ओमिक्रॉन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सका है। इससे लोग संक्रमित तो हुए, लेकिन अस्पताल में भर्ती किए जाने की नौबत कम लोगों को आई। संक्रमण से मौत की स्थितियां तो और कम मामलों में बनीं। ऐसे में, यह कहना गलत नहीं होगा कि वैक्सीन और उसके बूस्टर डोज ही हमें कोरोना के भविष्य में आने वाले वेरिएंट से हमें बचा सकते हैं।’

उनके मुताबिक, ‘इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतते रहना भी बहुत जरूरी है। जैसे- मास्क लगाना, समय-समय पर हाथ धोना, भीड़-भाड़ भरी जगहों से दूर रहना, बातचीत के दौरान लोगों से दो-गज की दूरी बरतना आदि। अगर किसी को हल्के से भी लक्षण नजर आएं तो लापरवाही बिल्कुल न बरतें। तुरंत जांच कराएं, डॉक्टर की सलाह से जरूरी दवाएं लें, अन्य लोगों से खुद को दूर कर लें। घर पर कोरोना टेस्ट-किट भी रखें तो बेहतर।’

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।