पत्नी और बेटी ने दी बधाई, प्रोफेसर हैं तीरथ सिंह रावत की पत्नी

457
खबर शेयर करें -

देहराून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी डॉक्टर रश्मि रावत और बेटी लोकांक्षा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान डॉक्टर रश्मि त्यागी रावत ने कहा कि मुझे पहले से ही अंदाजा था कि उनकी क्षमताओं और योग्यता को देखते हुए उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। डॉक्टर रश्मि त्यागी रावत देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में मनोविज्ञान की प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहती हूं। जिस तरह तीरथ सिंह रावत का व्यक्तित्व है, विरोधी पार्टी के लोग भी उन्हें पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि नरम स्वभाव के होने का मतलब यह नहीं कि वह सख्त नहीं हैं। उनके अंदर नेतृत्व के गुण हैं। वह प्रशासनिक रूप से बेहद सक्षम और योग्य हैं। जब सांसदों को बुलाया गया तो मुझे लगा कि कुछ चल रहा है। बहुत ही कैलकुलेशन होती हैं, जिसके आधार पर इतने बड़े पद की जिम्मेदारी दी जाती है।

बेटी 10वीं की छात्रा, बोली- पापा, बेरोजगारी करें दूर

तीरथ सिंह रावत की एक बेटी लोकांक्षा रावत हैं। वह सेंट जोजेफ्स एकेडमी में 10वीं की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह अपनी मां के साथ परीक्षा देकर लौट रही थी। इसी दौरान उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री के तौर पर पिता तीरथ सिंह रावत का नाम घोषित किए जाने की जानकारी मिली। लोकांक्षा ने कहा कि मैं अपने पिता से कहूंगी कि बतौर मुख्यमंत्री जितना काम कर सकते हैं कीजिए। लोगों की समस्याओं का जितना समाधान कर सकते हैं कीजिए, क्योंकि नेता इसीलिए चुने जाते हैं। अगर मुझे अपने पिता को कोई एक काम बताना हो तो मैं कहूंगी कि प्रदेश में बेरोजगारी को खत्म करने और रोजगार बढ़ाने के लिए काम करें।