काम की खबर : पहाड़ की तरफ जा रहे हैं तो देख लें पुलिस का डायवर्जन प्लान, इस कारण बदला गया है ट्रैफिक रूट

271
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रुक-रुक कर दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार सुबह हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग भूस्खलन की जद में आ गया है। दोगांव क्षेत्र में डॉन वास्को स्कूल के पास की 20 मीटर की सड़क खाई में समा गई है। इस कारण पुलिस ने यह रास्ता अब आवागमन के लिए बंद कर दिया है। ऐसे में यात्रियों और पर्यटकों को नैनीताल पहुंचने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इसलिए अगर अाप पहाड़ की सैर पर निकल रहे हैं तो इस डायवर्जन प्लान पर नजर डाल लें, ताकि घर से निकलने के बाद रास्ते में आप को कोई दिक्कत न उठानी पड़े।

यह भी पढ़ें : बारिश का कहर : भारी बारिश से लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, ट्रेनों का संचालन ठप

यह भी पढ़ें : सावधान : नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बड़ा भूस्खलन, आधी सड़क खाई में समाई। पहाड़ के लिए सोच-समझ कर निकलें

ऐसा है नैनीताल पुलिस का डायवर्जन प्लान

  • हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले माल/भारी/बड़े वाहन वाया कालाढूंगी से रामनगर से मोहन होते हुए जाएंगे।
  • हल्द्वानी से चंपावत/ पिथौरागढ़ एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले माल/ भारी/ बड़े वाहन वाया टनकपुर होते हुए जाएंगे।
  • हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले छोटे चार पहिया वाहनों को भीमताल-भवाली से भेजा जाएगा।
  • नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन भवाली, भीमताल के मार्ग से आएंगे।
  • बाजपुर, रामनगर, कालाढूंगी से नैनीताल जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन कालाढूंगी से मुंगोली होते हुए नैनीताल जाएंगे।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।