उत्तराखंड में नए सियासी बदलाव की आहट, भाजपा के अंदर से आ रही ये खबर

709
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड मे एक बड़े ही सियासी बदलाव कि आहट महसूस हो रही है। खबर है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी  इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है।

विधानसभा चुनाव मे करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने बीते कुछ समय  पहले राज्य के लिए अपनी नई टीम का एलान किया था, इसमें पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा रहे अजय कोठियाल को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया था, जिसके बाद अजय कोठियाल नें आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था।भा

वहीँ अब भाजपा के सूत्रों के अनुसार कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद एक दो दिन में भाजपा का दामन थाम सकते हैं।