रानीबाग-अमृतपुर मार्ग में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां छोटा कैलाश जा रहा पिकप वाहन गहरी खाई में जा समाया। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को छोटा कैलाश को जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरी। वाहन के खाई में गिरने से 50 वर्षीय बिशन दत्त पांडे निवासी भौर्सा और मनीष पडलिया निवासी बानना की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं चालक धीरज घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा जा रहा है। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











