अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी अब पुलिस रिमांड पर, एक हफ्ते बाद अब हो सकेगी सख्ती से पूछताछ

220
ankita whatsapp chats
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। जब इस केस की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी तो टीम को लीड कर रहीं डीआईजी पी रेणुका देवी ने भी कहा था कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया जाएगा।

इस बीच उत्तराखंड की कोटद्वार कोर्ट ने पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। अब पुलिस अंकिता भंडारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर सकेगी। अभी तक पुलकित समेत तीनों आरोपियों से उनकी गिरफ्तारी के समय ही पूछताछ की गई थी।

अंकिता हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य, अंकित और भास्कर को पुलिस ने 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उसी दिन तीनों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस कारण पुलिस मुख्य आरोपियों से पूछताछ नहीं कर सकी थी। अब जब तीनों आरोपियों को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है तो पुलिस और एसआईटी इनसे सख्ती से पूछताछ कर सकती है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।