उत्तराखंड में छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देहरादून में पढ़ाई कर रही उत्तरकाशी की छात्रा से दोस्ती के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद में आरोपी मुकर गया। इतना ही नहीं गर्भपात भी कराया गया।
कोर्ट के आदेश पर मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि उत्तरकाशी जिला निवासी युवती ने वर्ष 2018 से 2021 तक देहरादून जिले के एक सरकारी कॉलेज में पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान अभिषेक चुनार पुत्र ओम प्रकाश चुनार निवासी देऊदूंग, थाना पुरोला, जिला उत्तरकाशी हुई।
आरोप है कि एक दिन अभिषेक ने पीड़िता के सामने विवाह करने का प्रस्ताव रखा। पीड़िता ने आरोपी से शादी करने की हामी भर दी। इसके बाद अक्सर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने लगा। इस बीच पीड़िता गर्भवती हुई तो गर्भपात की दवाएं खिला दी। इससे गर्भपात हो गया। एसओ गिरीश नेगी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



Subscribe Our Channel











