न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
प्रदेश के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत की अपनी ही सरकार में नहीं चल पा रही है, रावत को श्रम कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद लगातार वह फैसले लिए जा रहे हैं जो हरक सिंह रावत के खिलाफ हैं। आज भी हरक सिंह रावत की करीबी दमयंती रावत की जगह शासन ने पीसीएस अधिकारी दीप्ति सिंह को कर्मकार बोर्ड का सचिव बना दिया गया। इससे साफ हो गया कि काफी दिनों से सरकार से नाराज चल रहे हरक सिंह रावत का दबाव काम आने वाला नहीं लग रहा है।
कांग्रेस की सरकार में विद्रोह कर भाजपा को समर्थन देने वाले हरक सिंह रावत इस पार्टी में भी हनक खत्म ही होती दिख रही है। अभी तक पूरे प्रभाव से सरकार चला रहे हरक की स्थिति यह हो गईं है कि अपने ही मंत्रालयों में उनकी नहीं चल पा रही है। हरक सिंह रावत को श्रम कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष पद से हटाने के बाद वह मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे थे। उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री वार्ता करके सब कुछ सामान्य कर लेंगे। मगर ऐसा हुआ नहीं। सोमवार को शासन ने दमयंती रावत को सचिव पद पर वापसी करने की जगह पीसीएस दीप्ति सिंह को सचिव बनाया दिया। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए हैं। यह तैनाती भी हरक सिंह रावत को एक और झटके के रूप में देखी जा रही है।